मून ओलिंपिक नौ नवंबर से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में, इस बार 22 खेल और चार सौ से अधिक ऑफिशियल होंगे
आगरा, 16 सितम्बर। अठारहवां मून स्कूल ओलंपिक्स इस बार नौ से 15 नवम्बर तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार में होगा। इस वर्ष जूनियर व सीनियर वर्ग में 22 विभिन्न खेलों का आयोजन होगा। जिनमें पंद्रह हजार खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। खेलों में योग के साथ तलवारबाजी को जोड़ा गया है। लाॅन टेनिस में बालिका व जूनियर वर्ग भी पहली बार शमिल किया जा रहा है। सेपक-टाकरा व पिठ्ठू डिमोन्सट्रेशन खेल होंगे। किसी भी खिलाड़ी अथवा विद्यालय से इन खेलों में प्रविष्टि हेतु कोई फीस नहीं ली जाएगी। खेलों में बालक व बालिका 14 व 19 आयु वर्गों में प्रतिभाग कर सकते हैं।
खेलों के लिए शुभंकर व एंथम का अनावरण 29 अक्टूबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजसिटी में किया जाएगा। इसी दिन 18वें मून ओलंपिक्स की मशाल को भी प्रज्वलित किया जाएगा।
मून स्कूल ओलंपिक्स आयोजन समिति की अध्यक्ष डाॅ.बीना लवानिया, आयोजन समिति के चेयरमैन रजत अस्थाना, आयोजन सचिव उमेश शर्मा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव व सह आयोजन सचिव राहुल पालीवाल व मून टीवी के निदेशक राजीव दीक्षित और देवेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन समिति में डाॅ. विजय किशोर बंसल प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के पूर्व निदेशक डाॅ. आर.पी. सिंह मुख्य संरक्षक और दिल्ली पब्लिक स्कूल के हरीश सिंह मुख्य संयोजक होंगे।
खेलों के संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है। टैक्निकल टीम के चेयरमैन वरिष्ठतम खेल संचालक के.एन. कोशिक होंगे। विभिन्न खेलों के 400 आफिशियल होंगे। कुल 79 ट्राफियों का वितरण किया जायेगा।
एथलेटिक्स-एवी सिंह, मलकीत सिंह, चैस-अनिल श्रीवास्तव, कबड्डी-डाॅ. एस.डी. पचैरी, खो-खो-मुधीर बंसल, टेबल टेनिस-जुनैद सलिम, ताइक्वांडो-पंकज शर्मा, वाॅलीबाॅल-एच.एन. शर्मा, बाॅक्सिंग-यतेन्द्र शर्मा, शूटिंग-हिमांशू व अलोक वैश्नव, जिमनास्टिक-सविता श्रीवास्तव, हैंडबाॅल-विकास सविता, लाॅन टेनिस-अशीष शर्मा, फुटबाॅल-विजय पाठक, टग आॅफ वाॅर-उदय प्रताप, बैडमिंटन-एम.पी. भाल्ला, बास्केटबाॅल-रीनेश मित्तल, कराटे-पुष्पेन्द्र यादव, वूशु-प्रमोद कुमार, स्केटिंग-मनोज शर्मा, स्विमिंग-राजेश गुप्ता, योगा-नेहा चौधरी, और फैंसिग-सुमन कुमारी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments