आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को कैंट स्टेशन पर बघेल दिखायेंगे हरी झंडी, 16 को मोदी करेंगे छह वंदे भारत ट्रेनों का वर्चुअली उदघाटन
आगरा, 13 सितम्बर। वाराणसी और आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन 16 सितंबर से शुरू होगी। ट्रेन को शाम 4:15 बजे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और पंचायतीराज राज्य मंत्री और आगरा के सांसद प्रो एस.पी. सिंह बघेल को आमंत्रित किया है। आगरा को मिलने वाली यह छठवीं वंदे भारत ट्रेन है।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को भेजे पत्र में कहा है कि 16 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत भी इसका हिस्सा होगी। इसी दिन दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हो जाएगी।
आगरा कैंट-बनारस वंदेभारत ट्रेन आगरा कैंट से शाम 4:15 बजे रवाना होगी। 16 सितंबर को इसका संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में होगा। इस दौरान ट्रेन टूंडला शाम 5:05, इटावा 6:05 बजे, कानपुर सेंट्रल 7:50, प्रयागराज जंक्शन रात 9:55 बजे और वाराणसी रात 11:55 बजे पहुंचेगी।
अश्वनी वैष्णव ने अपने पत्र में कहा कि ट्रेन सेवाओं और बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए उत्तर प्रदेश में 92,001 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। उत्तर प्रदेश को रिकॉर्ड रुपये का आवंटन मिला है। इस बजट में 19,848 करोड़ रु. 157 स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। देश में निर्मित 11 विश्व स्तरीय वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही उत्तर प्रदेश में चल रही हैं।
_____________________
Post a Comment
0 Comments