यदि दो पहिया वाहन, फ्रिज, दो कमरों का कच्चा आवास है और कमाई है 15 हजार तो प्रधानमंत्री आवास योजना में गांव में मिलेगा पक्का घर
आगरा, 20 सितंबर। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत दो पहिया वाहन, फ्रिज, दो कमरों के कच्चे आवास स्वामी तथा 15 हजार कमाने वाले भी अब पात्रता की श्रेणी में होगे। योजना के तहत ग्राम स्तर पर सर्वे कराकर खुली बैठकों में पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। ग्राम, विकास खंड एवं जनपद स्तर पर लाभार्थियों का सत्यापन कर लाभ दिया जाएगा। योजना मे पारदर्शिता एवं अपात्रों की छँटनी के लिए हर स्तर पर निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 में पात्रता/अपात्रता तथा चिन्हिकरण के मानक में हुये महत्वपूर्ण बदलाव तथा चयन की प्रकिया पर विस्तृत चर्चा की गई तथा उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पात्रता शर्तों में बदलाव करते हुए आवेदनकर्ता या उनके परिवार का कोई सदस्य रुपये 15 हजार प्रतिमाह तक कमा रहा हो तो वह भी योजना के लिए पात्र है, जबकि पहले यह सीमा रुपये दस हजार थी, इसके अलावा दो पहिया वाहन, फ्रिज, दो कमरों के कच्चे आवास स्वामी को भी पात्रता श्रेणी में रखा गया है पहले इन्हें अपात्रता श्रेणी में रखा गया था।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी आवासविहीन परिवार एवं एक या दो कमरे की कच्ची दीवार और कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवारों को पात्रता श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले परिवार, हाथ से मैला ढोने वाले परिवार, आदिम जनजातीय समूह से सम्बन्धित परिवारों तथा वैधानिक रूप से मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूरों को भी पात्रता श्रेणी में रखा गया है।
__________________________
Post a Comment
0 Comments