मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी आगरा के नए जिलाधिकारी, भानु चंद्र गोस्वामी प्रभारी राहत आयुक्त बनाए गए, 13 आईएएस के तबादले
आगरा, 14 सितंबर। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात एक दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को आगरा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी प्रभारी राहत आयुक्त बनाया गया है। शासन ने 13 आईएएस के तबादलों की सूची जारी की।
अरविंद मलप्पा बंगारी मूल रूप से कर्नाटक राज्य के जिला गदग के रहने वाले हैं। वह वर्ष 2015 में आगरा में संयुक्त मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर रह चुके हैं। 43 साल के अरविंद मलप्पा बंगारी ने एग्रीकल्चर से एमएससी की। वे साइंटिस्ट बनना चाहते थे। वे वर्ष 2011 में आईएएस बने।
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने एक साल पहले पांच सितंबर 2023 को आगरा के डीएम का पद संभाला था। वर्ष 2009 बैच के आईएएस भानु गोस्वामी वर्ष 2011 से 2012 तक आगरा में ही संयुक्त मजिस्ट्रेट भी रहे थे।
तबादला सूची के अनुसार, बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह अब लखनऊ के नए डीएम होंगे, जबकि पूर्व डीएम सूर्य पाल गंगवार को बदल दिया गया है। निधि गुप्ता को अमरोहा का डीएम नियुक्त किया गया है। घनश्याम मीना को डीएम हमीरपुर, दिनेश को डीएम जौनपुर, रविंद्र मंडेर को डीएम प्रयागराज और नवनीत चहल को डीएम आजमगढ़ बनाया गया है। रविंद्र सिंह को डीएम फतेहपुर के रूप में नियुक्त किया गया है। अरविंद कुमार चौहान को शामली का नया डीएम बनाया गया है। वे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे। इसके अलावा, पीसीएस अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह को बदायूं के नए नगर मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments