भारी बारिश के कारण आगरा के सभी विद्यालयों में 12 सितंबर को अवकाश घोषित
आगरा, 11 सितंबर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने निरंतर हो रही वर्षा एवं 12 सितंबर को मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत जिले के सभी बोर्ड के विद्यालयों में 12 सितंबर गुरुवार का अवकाश घोषित कर दिया है।
जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि समस्त सरकारी/गैरसरकारी/प्राइवेट मिशनरीज इत्यादि विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक में 12 सितंबर का अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालयों द्वारा यथासम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।
इंटरनल स्कूल एग्जाम /प्रैक्टिकल आदि को परिवर्तित कर दिया जाए, जिसकी सूचना सभी छात्रों/अभिभावकों को स्कूल प्रबन्धन द्वारा अपने स्तर से देना सुनिश्चित किया जाए। शिक्षकगण विद्यालय प्रबन्धन के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
___________________
Post a Comment
0 Comments