देश की सबसे बड़ी लॉन्ड्री-ड्राई क्लीनिंग चेन "टम्बल ड्राई" ने कमलानगर में खोला 1051वां स्टोर
आगरा, 15 सितम्बर। देश की लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग की सबसे बड़ी चेन टम्बल ड्राई के 1051वां स्टोर रविवार को कमला नगर डी ब्लॉक में खुल गया। कंपनी के फ्रेंचाइजी जी एम इंटरप्राइजेज ने स्टोर खोला है। यहां सभी ग्राहकों को उनके पहले ऑर्डर पर 20% की छूट मिलेगी। साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को घर से पिक अप और डिलीवरी की सेवाएं भी फ्री प्रदान करती है।
टम्बल ड्राई कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उनका व्यवसाय देश के 400 से अधिक शहरों में चल रहा है, जिसमें जर्मनी से आयातित विश्व स्तरीय मशीनों का प्रयोग किया जाता है। इसमें उपयोग होने वाले सभी केमिकल जर्मनी से आयात किए जाते हैं, जो पर्यावरण अनुकूल एवं ऑर्गनिक हैं।
कमला नगर के डी ब्लॉक में ब्रज रसायनम मिष्ठान्न भंडार के सामने खुले इस स्टोर टम्बल ड्राई के संचालक जी एम इंटरप्राइजेज के आलोक मेहरोत्रा ने बताया कि स्टोर में सभी प्रकार के कपड़े, धोने और ड्राईक्लीनिंग की सुविधा उपलब्ध है।
लहंगा, कंबल, ऊनी कपड़े, स्पोर्ट/चमड़ा/साबर जूते, रजाई, कालीन, पर्दे, सूट और सभी वस्त्रों को यहां ड्राई क्लीन कराया जा सकता है।
उदघाटन के अवसर पर चरनजीत थापर, भारत भूषण, सतीश अरोड़ा, प्रदीप पुरी, नितिन कोहली, अजय थापर, डा प्रवीन कपूर, पंकज अग्रवाल, संजय तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments