हाथरस सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिजनों से मिले केंद्र और प्रदेश के मंत्री, विधायक || मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 02-02 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किए

आगरा, 07 सितंबर। हाथरस सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को केंद्रीय मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक डॉ. धर्मपाल, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने शनिवार को खंदौली के ग्राम पंचायत सैमरा व आंवलखेड़ा पहुंचकर ढांढस बंधाया तथा मृतकों के सुपुर्द ए खाक में शामिल होकर परिजनों को सांत्वना दी।
जनपद हाथरस में शुक्रवार को सड़क हादसे में आगरा जनपद के ग्राम पंचायत सैमरा, खंदौली के 16 लोगों की मृत्यु हो गई थी जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। पहले मंत्री व विधायक एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां घायलों से मुलाकात की। मेडिकल कॉलेज में ही दो गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार का चेक सरकार की ओर से प्रदान किया तत्पश्चात ग्राम पंचायत सैमरा पहुंच कर मृतकों के परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
16 मृतकों में से 02 मृतकों को ग्राम पंचायत आंवलखेड़ा में सुपुर्द ए खाक किया गया। मंत्री, विधायक एत्मादपुर व जिलाधिकारी ने आंवलखेड़ा पहुंचकर मृतकों के परिवारीजनों को सांत्वना देकर चेक प्रदान किए।
मृतकों में ग्राम सेमरा तथा आंवलखेड़ा, तहसील एत्मादपुर जिला आगरा के निवासी- इरशाद पुत्र वेदरिया खान (उम्र 25 वर्ष), मुन्ने खान पुत्र नसीम अली (उम्र 55 वर्ष), मुस्कान पुत्री नूर मौहम्मद (उम्र 16 वर्ष), हामिद पुत्र चुन्नासी (उम्र 28 वर्ष), तबस्सुम पत्नी हामिद (उम्र 28 वर्ष), नजमा पत्नी आबिद (उम्र 32 वर्ष), मनीष उर्फ भोला पुत्र नूर मौहम्मद (उम्र 25 वर्ष), खुशबू पत्नी हासिम (उम्र 25 वर्ष), जमील पुत्र गनी मौहम्मद (उम्र 50 वर्ष), छोटे पुत्र वेदरिया खान (उम्र 25 वर्ष), अयान उर्फ उजैब पुत्र हाशिम (उम्र 02 वर्ष), सूफियान पुत्र हामिद (उम्र 02 वर्ष), अलफेज पुत्र सोनू उर्फ शान मौहम्मद (उम्र 06 वर्ष), सोयेब पुत्र हामिद (उम्र 05 वर्ष), गुलशन पुत्री मुन्ना खां (उम्र 14 वर्ष), अप्पी उर्फ आकिया पुत्री आबिद (उम्र 25 वर्ष) शामिल हैं।
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments