सड़क पर उतरे वायु विहार के लोग, मुख्यमंत्री से भी लगाएंगे गुहार

आगरा, 25 अगस्त। वायु विहार मार्ग की बदहाली को लेकर विभिन्न कॉलोनियों के बाशिंदों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कई वर्षों से खराब पड़े मार्ग पर अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, छात्र, मजदूर, वृद्ध घायल हो चुके हैं। नाराज लोगों ने रविवार को वायु विहार सड़क की बदहाली के खिलाफ नारे लिखी हुई विभिन्न तख्तियों के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया। 
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यदि अब भी प्रशासन नहीं जागा तो वे समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। इससे पहले मंडलायुक्त को भी ज्ञापन दिया जायेगा।
उदय पैलेस वायु विहार पर क्षेत्रीय जनों की बैठक हुई। बैठक में सड़क निर्माण के लिए लम्बे संघर्ष की रूपरेखा तय की गई। स्थानीय जनों में सड़क की बदहाली के कारण जबर्दस्त गुस्सा है। उन्होंने वायु विहार सड़क को ब्लॉक करके अनिश्चित कालीन धरना देने की चेतावनी भी दी।
बैठक में प्रमुख रूप से कुंवर शैलराज सिंह, डॉ लाखन सिंह, नगीना सिंह, विजयपाल नरवार, हरिओम ठेनुआ, मुकेश यादव, कैप्टन सत्यवीर सिंह, अभय शर्मा, एस एस यादव, पीयूष कटियार, देवेंद्र परमार, किशन सिंह चाहर, पीयूष कुलश्रेष्ठ, जग्गी प्रजापति, अनूप सोनी, नरेश चौधरी, विवेक प्रताप, संतोष सरोज, रघुकुल रमन आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments