हैंडीक्राफ्ट कर्मचारी ने पत्नी से दुःखी होकर दे दी जान
आगरा, 28 अगस्त। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत दयालबाग स्थित एलोरा एंक्लेव में एक युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान था। उसने सुसाइड नोट में पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।
हैंडीक्राफ्ट की दुकान में काम करने वाले और एलोरा एंक्लेव निवासी राजेंद्र की शादी चार साल पहले हुई थी। बुधवार की सुबह अपने घर के कमरे में उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस को राजेंद्र का सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा था कि उसकी पत्नी शादी के बाद से ही झगड़ा करती थी। कई बार घरवालों के सामने भी झगड़े हुए। पत्नी की वजह से काफी मानसिक दबाव था। काम में मन नहीं लगा पा रहा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी से पूछताछ की जा रही है। घरवालों के भी बयान लिए जा रहे हैं। मृतक राजेंद्र एक होटल में हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर कार्यरत था।
____________________
Post a Comment
0 Comments