नाचिक में दी गई बजट प्रस्तावों और पर्यटन की जानकारियां, नेशनल चैंबर में हुआ विमोचन
आगरा, 27 अगस्त। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली गृह पत्रिका "नाचिक" में बजट 2024-25 के बाद आयकर एवं जीएसटी में आये नये प्रस्तावों की व्याख्या विशेषज्ञों द्वारा की गई है। इसके अलावा पर्यटन से सम्बन्धित भी जानकारी प्रदान की गई है।
पत्रिका का मंगलवार को जीवनी मंडी स्थित चैंबर भवन में विमोचन किया गया। अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि पत्रिका में अब तक की गतिविधियों, नये सदस्यों का चैम्बर से जुड़ना, प्रबन्ध समिति, विभिन्न विभागों से सम्बंधित प्रकोष्ठों आदि की जानकारी का समावेश किया गया है। पत्रिका को चेयरमैन मयंक मित्तल द्वारा उपयोगी बनाने के प्रयास किये गये हैं।
नाचिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन मयंक मित्तल ने बताया कि इस बार इस अंक को पिछले अंकों की परम्परा से हटकर विषय वस्तु का समावेश किया गया है। सुधार एक निरन्तर प्रक्रिया है। अतः इसमें सुझाव आने पर आगे के अंकों में सुधार किया जायेगा।
विमोचन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, संपादक सचिन सारस्वत, मुख्य सलाहकार पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संपादक सलाहकार पराग सिंघल, समिति में विशेष आमंत्रित संजय गोयल, नाचिक समिति के सदस्य मुकेश गर्ग, नारायण बहरानी, विवेक जैन, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, महेन्द्र कुमार सिंघल, श्रीकिशन गोयल तथा योगेश जिंदल उपस्थित थे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments