कृषि उप निदेशक को शिकार बनाया ठक-ठक गैंग ने

आगरा, 22 अगस्त। थाना सिकंदरा क्षेत्र में टप्पेबाजों ने अपनी कार चला रहे उप कृषि निदेशक को बातों में लगाकर उनके मोबाइल फोन पार कर दिए और भाग निकले। थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी सीसीटीवी में भी कैद हो गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि हंसराज उप कृषि निदेशक हाथरस के पद पर तैनात हैं। वे सिकंदरा के ज्योति कुंज में रहते हैं। उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि वह गुरु के लाल चौराहे पर रुके हुए थे तभी एक चोर कार के दरवाजे को खटखटाना लगा। दूसरा युवक ड्राइवर साइड का। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो दूसरा युवक कार में रखे मोबाइल फोनों को उठाकर भाग गया।
उन्होंने बताया कि जो युवक ड्राइवर साइड का दरवाजा खटखटा रहा था। उसने उन्हें एकदम बातों में लगा लिया था। कुछ समझ पाए जब तक दूसरे युवक ने दरवाजा खोलकर मोबाइल फोन निकाले और भाग निकला। उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन वह हाथ नहीं आए। दोनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments