थाने में हंगामा: कमरे में बंद थे महिला और पुरुष इंस्पेक्टर, घरवालों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और कर दी पिटाई, महिला इंस्पेक्टर निलंबित

आगरा, 03 अगस्त। थाना रकाबगंज में शनिवार को हैरतअंगेज कर देने वाला घटनाक्रम चला। यहां महिला पुलिस इंस्पेक्टर से मिलने उसके निवास पर पहुंचे शादीशुदा प्रेमी इंस्पेक्टर को उसके घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पुरुष इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात है। करीब घंटे भर चले घटनाक्रम के दौरान प्रेमी इंस्पेक्टर के घरवालों ने उसकी पिटाई लगाई, कपड़े फाड़ दिए। महिला इंस्पेक्टर को भी वहां पहुंची महिलाओं ने जमकर थप्पड़ जड़े। पुलिस दोनों को थाने ले गई। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में मीडिया को बताया गया कि पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। प्रेमी इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है।
बताया गया है कि महिला इंस्पेक्टर प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ अपने सरकारी आवास में थी। तभी उसकी पत्नी बच्चे और घर के लोग पहुंच गए। उन्होंने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। महिला इंस्पेक्टर और उसका प्रेमी खुद को बचाने के लिए धक्का-मुक्की करते दिखे। लोगों ने प्रेमी के कपड़े फाड़ दिए और कई थप्पड़ मारे। पिटाई करने वालों में महिलाएं भी शामिल रहीं। 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दोनों इंस्पेक्टर की जान-पहचान नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी। दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। कुछ दिनों बाद दोनों की अलग-अलग जिलों में तैनाती हो गई। प्रेमी इंस्पेक्टर अक्सर छुट्टी लेकर महिला इंस्पेक्टर से मिलने आने लगा। शनिवार को भी वह अपनी महिला इंस्पेक्टर से मिलने आगरा आया था।
इसकी भनक लगने पर पत्नी और घर के अन्य लोग महिला इंस्पेक्टर के सरकारी घर पहुंच गए। घर का दरवाजा बंद था। युवक के घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने नहीं खोला। इस पर उन्होंने दरवाजा तोड़ कर दोनों को बाहर निकाला और पिटाई शुरू कर दी। परिवार के कुछ लोग पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे। यही वीडियो वायरल हो गये।
प्रेमी इंस्पेक्टर की पत्नी ने कहा कि वह महिला इंस्पेक्टर से परेशान थी, इसलिए दोनों को रंगे हाथों पकड़ने और सबक सिखाने के लिए तैयारी कर रखी थी।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments