मथुरा में सुधीर नारायण और साथियों के भजनों पर झूमे लोग
आगरा, 28 अगस्त। शहर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गजल और भजन गायक सुधीर नारायण ने भगवान श्री कृष्ण के 5251वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मथुरा में कृष्ण भजनों की मनोहारी प्रस्तुति दी।
मंगलवार की रात्रि मथुरा के नवनिर्मित पाञ्चजन्य सभागार में हुई इस भजन संध्या में सुधीर नारायण के साथ कीर्तिका नारायण, श्रेया शर्मा, खुशी सोनी, गति सिंह, अक्षय सिंह, देशदीप शर्मा- कीबोर्ड, ललित शर्मा - पर्कशन, भानु प्रताप सिंह- तबला ने भी लोगों को भजनों पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
"गोकुल में बाजत कहाँ बधाई," "क्या क्या कहूँ मैं कृष्ण कन्हैया का बालपन," "रख ध्यान सुनो दंडौत करो," "जय बोलो कृष्ण कन्हैया की," "सोहर, अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम" आदि भजन सभागार में गूंजते रहे। कार्यक्रम का आयोजन ब्रज तीर्थ परिषद द्वारा आयोजित किया गया।
___________________
Post a Comment
0 Comments