पांच चांदी कारोबारियों ने दिखाई बर्बरता, दो युवकों को नंगा कर पीटा और एक-दूसरे से भी पिटवाया

आगरा, 21 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के पांच चांदी व्यापारियों के खिलाफ ज्वैलरी का काम करने वाले दो युवकों के कपड़े उतरवाकर पीटने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि जीवनमंडी के रहने वाले धर्मेंद्र और कचहरी घाट के रहने वाले पंकज कश्मीरी बाजार के चांदी कारोबारियों से चांदी ले जाकर ज्वैलरी बनाते हैं। वे जिन कारीगरों से ज्वैलरी बनवाते हैं वे चांदी चोरी कर ले गए। व्यापारी उनसे चांदी वापस मांग रहे थे। मामला बढ़ने पर धर्मेंद्र और पंकज ने कश्मीरी बाजार के एक अन्य चांदी कारोबारी से चांदी उधार लेकर दे दी। 
धर्मेंद्र और पंकज का आरोप है कि विगत 18 अगस्त को उन्हें चांदी कारोबारियों ने कश्मीरी बाजार ​स्थित फैक्ट्री पर बुलाया और लौटाई चांदी की मात्रा कम बताते हुए यहां उनके साथ मारपीट की, कपड़े उतरवा दिए, नग्न कर बुरी तरह से पीटा। 
दोनों पीड़ित पुलिस से शिकायत न करें, इसलिए उन्होंने धर्मेंद से कहा कि वह पंकज को मारे और दोनों का वीडियो बना लिया। जिससे यह बताया जा सके कि दोनों की लड़ाई होने से शरीर पर चोटें आई हैं। उन्हें जबरन शराब भी पिलाई गई।
मंगलवार देर रात कोतवाली पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित पंकज ने पुलिस को बताया कि चांदी कारोबारी आकाश गुप्ता से चांदी लौटाने के लिए समय मांगा था। उनके द्वारा अभद्रता करने पर 15 दिन पूर्व दूसरे व्यापारी से चांदी उधार लेकर उन्हें वापस कर दी। इसके बाद 18 अगस्त को आकाश गुप्ता, शैंकी गुप्ता, वरुण गुप्ता, गुड्डू गुप्ता और कृष्णा ने 16 किलो चांदी कम होने की बात कही। उन्होंने उनके द्वारा डायरी पर लिखा हिसाब दिखाया और कहा कि आपने ही पूरा हिसाब लिखा है। कोई चांदी बाकी नहीं है। इसपर उन्होंने बात करने के लिए कश्मीरी बाजार स्थित अपने कारखाने बुलाया। 
पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि वह और पंकज चार बजे के करीब आरोपियों के पास कारखाने पहुंच गए। वहां पांचों ने मिलकर उन्हें लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। सारे कपड़े उतार कर नग्न कर दिया और बेल्टों से मारा। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा। उन्होंने जबरन दोनों को बारी-बारी एक-दूसरे से पिटवाया। इसकी वीडियो बना ली।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments