आगरा मेट्रो: एमजी रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन का निर्णय फिलहाल टला

आगरा, 15 अगस्त। मेट्रो ट्रैक निर्माण के लिए महात्मा गांधी मार्ग (एमजी रोड) पर ट्रैफिक डायवर्जन का निर्णय फिलहाल टाल दिया गया है। मेट्रो ट्रैक के पहले कॉरिडोर के चार भूमिगत स्टेशन एमजी रोड के अंदर से गुजारे जाने हैं। इसके सिविल कार्य के लिए एमजी रोड पर डायवर्जन किया जाना था। 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, टीम ने आगरा कॉलेज मैदान के पास दोनों ओर सड़क का बैरिकेडिंग शुरू कर दी है। फिलहाल यातायात जारी रखने के लिए पुलिस के अलावा गार्ड भी लगाए जाएंगे। निर्माण कार्य प्रभावित हुआ तो भविष्य में डायवर्जन लागू किया जा सकता है।
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने मीडिया से कहा कि मार्च, 2025 तक भूमिगत और एलिवेटेड स्टेशन सहित पहला कॉरिडोर पूरा हो जाएगा। एसएन कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजामंडी स्टेशन और आरबीएस स्टेशन के लिए टनल बोरिंग मशीन खुदाई कर रही है। ऊपर सिविल कार्य होगा।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments