असम और केरल ने जीते पहले मुकाबले, यूपी ने कर्नाटक को बराबरी पर रोका || आगरा में शुरू हुई राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता
आगरा, 06 अगस्त। असम की लड़कियों और केरल के लड़कों ने यहां मंगलवार से शुरू हुई राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता के पहले मुकाबले जीत लिए। मेजबान यूपी और कर्नाटक की बालिकाओं के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।
आगरा कैंट स्थित गोवर्धन स्टेडियम में टग ऑफ वार फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि शंकर गुप्ता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में दिल्ली, केरल, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम और उत्तर प्रदेश समेत 20 प्रदेशों के एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
पहले दिन सीनियर वूमेन क्रांतिकारी 500 किग्रा वर्ग में असम असम की महिलाओं ने तेलंगाना पर 3-0 से जीत हासिल की। अंडर-19 बॉयज वेट कैटेगरी 560 किलोग्राम में केरल ने उत्तराखंड को 3-0 से हराया। तीसरे मुकाबला अंडर 15 गर्ल्स 360 किलोग्राम में उत्तर प्रदेश व कर्नाटक के मध्य 1-1 से बराबर रहा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रस्साकशी संघ के सचिव एनके चक्रवर्ती, माधवी पाटिल, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी अर्जुन सिंह, सुमनलता यादव, जगदीश बंसल, जगमोहन गर्ग, आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
बुधवार को प्रतियोगिता सभी भार वर्गों में प्रातः 9 बजे से खेली जाएगी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments