लेन-देन विवाद में दो युवकों को गाड़ी में डाल ले गए, पुलिस ने मथुरा से मुक्त कराया, दो गिरफ्तार
आगरा, 07 अगस्त। खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले दो लोगों ने ईदगाह बस स्टैंड के पास से दो युवकों को जबरन कार में अपहरण कर लिया और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने दोनों युवकों को पड़ोसी जिले मथुरा से मुक्त कराकर अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रुपये के लेन-देन का मामला सामने आया है।
दोनों अगवा युवकों में से एक विशाल सागर टीला बालूगंज का निवासी है और ईदगाह बस स्टैंड के पास सिम की कैनोपी लगाता है। उसके निकट ही बालूगंज का मदन कचौड़ी की ठेल लगाता है।
बताया गया है कि विशाल के पास चार अगस्त की शाम कार सवार दो युवक पहुंचे। खुद को एसओजी कर्मी बताते हुए पूछताछ के लिए कार में बैठने को कहा। इस बीच मदन वहां आया तो उसे भी कार में बैठा लिया। दोनों को लेकर चलने लगे। विशाल की पत्नी ने कॉल किया तो उसने बताया कि कार सवार पुलिसवाले उन्हें मथुरा की ओर ले जा रहे हैं।
पुलिस ने जाल बिछाते हुए मथुरा से विशाल और मदन को मुक्त करा कर दो बदमाशों आकाश और ब्रजेश को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि विशाल की पत्नी की तहरीर पर आकाश, ब्रजेश, रंजीत औेर अभय के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments