खेरिया एयरपोर्ट पर मनाया गया गर्ल्स इन एविएशन डे
आगरा, 21 अगस्त। खेरिया एयरपोर्ट पर बुधवार को गर्ल्स इन एविएशन डे नामक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन वूमेन इन एविएशन इंडिया की सदस्यों की एक टीम द्वारा किया गया। एक पहल स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिसका आयोजन आगरा एयरपोर्ट की टीम के सहयोग से किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा छात्राओं को एयरपोर्ट के पारिस्थितिकी तंत्र से परिचित कराना और उनके साथ एविएशन के क्षेत्र में उनके लिए उपलब्ध करियर के अवसरों के बारे में साझा करना था।
छात्राओं को डॉ. शेफाली जुनेजा, सलाहकार और मानद संरक्षक, वूमेन इन एविएशन इंडिया और आयकर की प्रधान आयुक्त, कैप्टन पूनम गौर, सदस्य डब्ल्यूएआई और सह-संस्थापक, एयर टैक्सी और योगेंद्र सिंह तोमर, एयरपोर्ट निदेशक सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। छात्राओं को केन्द्रीय राज्य मंत्री, मत्स्य एवं पशुपालन एस.पी. सिंह बघेल से बातचीत करने का भी अवसर मिला, जिन्होंने उन्हें एविएशन में भी करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वूमेन इन एविएशन इंडिया की सदस्यों की टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया।
छात्राएं हवाई अड्डे और विमानों को देखने के लिए बहुत उत्साहित थीं और इसके बाद करियर के अवसरों से संबंधित चर्चा में शामिल हुईं।
विमेन इन एविएशन इंडिया की स्थापना नौ साल पहले हुई थी, जब पंद्रह गतिशील महिलाओं का एक समूह भारतीय विमानन उद्योग में महिलाओं के भविष्य को आकार देने के लिए एकत्र हुआ था। उत्साही सदस्यों ने जमीनी स्तर पर काम शुरू किया, युवा छात्राओं को सलाह, मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया। इस दौरान, 20,000 से अधिक लड़कियों के जीवन को व्यक्तिगत रूप से और कई गुना अधिक प्रभावित करते हुए नेटवर्क बनाया, सहयोग किया और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, इसके संबद्ध संगठनों, राज्य सरकारों, हवाई अड्डों, एयरलाइनों के बीच भारतीय विमानन उद्योग के अन्य हितधारकों का समर्थन प्राप्त किया। जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक कदम के रूप में गर्ल्स इन एविएशन डे पिछले आठ वर्षों से हर साल देश के विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments