आगरा में दो सड़क हादसे; भाई-बहन, मां समेत चार की मौत
आगरा, 07 अगस्त। जिले में बुधवार को दो सड़क हादसों के चार लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में एक ही परिवार के भाई-बहन और मां की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में मिनी ट्रक चालक की जान चली गई।
पहला हादसा थाना मलपुरा क्षेत्र के आगरा ग्वालियर हाईवे पर रोहता नहर चौराहे के पास सुबह करीब पांच बजे हुआ, जहां ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से एक मिनी ट्रक उसमें जा घुसा। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। थाना मलपुरा पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए आगरा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम मेघ सिंह चौहान बताया गया है। वह ग्वालियर से आ रहा था। थाना मलपुरा प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।
पूर्वान्ह ग्यारह बजे करीब दूसरा हादसा डौकी थाना क्षेत्र के आगरा-फतेहाबाद मार्ग स्थित गुर्जा गांव के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार भाई-बहन और मां की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हरीपर्वत थाना क्षेत्र के खंदारी के आजाद नगर निवासी आशीष (32) अपना मां कलावती (50) और बहन अंजलि (21) के साथ बाइक पर जा रहे थे। वे बाह क्षेत्र के तनारी गांव जाने के लिए निकले थे। गुर्जा गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे। कुछ ही देर में तीनों ने दम तोड़ दिया। आरोपी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा तो ग्रामीणों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments