महानिदेशालय ने जीएसटी में कठिनाइयों पर नेशनल चैंबर से मांगे सुझाव

आगरा, 26 अगस्त। जीएसटी महानिदेशालय ने नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स को पत्र भेज कर उद्यमियों एवं व्यापारियों को जीएसटी में आ रही कठिनाइयों के सम्बन्ध में सुझाव मांगे हैं। 
यह जानकारी चैंबर की बैठक में जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल ने दी। पत्र में यह भी कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर चैम्बर के साथ बैठक करेंगे। चैंबर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने इसे सरकार की अच्छी पहल बताया।
आलोक फरसैया ने व्यापारियों के हित में कई सुझाव दिये। निखिल गुप्ता ने सुझाव दिया कि प्रत्येक व्यापारी की कंप्लायंस रेटिंग अनिवार्य कर दी जाए।
अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि यदि माल आपूर्तिकर्ता व्यपारी का जीएसटी पंजीकरण गलत पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी जारी करने वाले विभाग की होनी चाहिए न की माल आयातकर्ता  व्यापारी की। चैम्बर शीघ्र जीएसटी महानिदेशालय में भेंट भी करेगा।  
बैठक में उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुनील सिंघल, राकेश सिंघल, अनिल अग्रवाल, योगेश जिंदल, एस एन अग्रवाल उपस्थित थे। 
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments