आगरा भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम
आगरा, 26 अगस्त। श्रीकृष्ण गौशाला शाहगंज पर भी सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। संत शिरोमणि स्वामी लीला शाह की तपोभूमि श्रीकृष्ण गौशाला की भव्य सजावट और फूल बंगले सब का मन मोह लिया।
भक्तों ने धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव कान्हा की प्यारी दुलारी सैंकड़ों गौमाताओं के बीच मनाया। ठाकुर जी की मनोहारी झांकी को झूला झुलाकर अपने आप को धन्य माना। शाम को हेमंत सिकरवार और कलाकारों द्वारा संगीतमय भजन संध्या प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर वंशिका ख्यानी, रिया खत्री, दिवाशी खत्री, दीक्षिका ख्यानी द्वारा दोनों मंदिरों में रंगोली सजाई गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी, मनीष हरजानी, हरीश होतचंदानी, जे के मदनानी, श्याम भोजवानी, भगवान आवतानी, सुनील कर्मचंदानी, जीतू तुलसानी, आशु मूलचंदानी, घनश्याम हेमलानी, पंडित विष्णु शुक्ला, लता भक्तयानी, चांदनी भोजवानी, रिया हरजानी आदि उपस्थित रहे।
__________________________________
आगरा, 26 अगस्त। दयालबाग स्थित ड्रीम वैली अपार्टमेंट में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। बाल गाेपालों की रूप सज्जा के साथ उत्सव को पूर्ण किया गया। अपार्टमेंट परिसर स्थित मंदिर की भव्य सज्जा की गयी थी। दीप प्रज्जवलन के साथ उत्सव का शुभारंभ हुआ। 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों की रूप सज्जा राधा− कृष्ण के स्वरूपों में की गयी थी। छोटे− छोटे हाथाें में बांसुरी थामे बच्चे अपनी ओर ही खींचे जा रहे थे। भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। हाथाें में डांडिया थामें बालिकाओं ने रास का आनंद लिया। इस अवसर पर अनुराधा गुप्ता, नीरू, दीपा, बिट्टू, श्वेता, आम्रपाली, रेखा, रूपाली, निशा, संगीता, आरजू, अंजू, मोनिका, चित्रा आदि उपस्थित रहीं। माखन मिश्री प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
__________________________________
आगरा, 26 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर भवन को टाफी−चॉकलेट सजाया गया। परिसर में लगे रंगीन फुव्वारे शीतलता प्रदान करते रहे। मंदिर में आने वाले हर बाल गोपाल को श्रीश्याम सेवक परिवार समिति की ओर से मिष्ठान और खिलौने बांटे गए।
इस अवसर पर विशेष पोशाक सेवा कृष्णा, फूलबंगला, प्रसाद सेवा श्रीश्याम सरकार सेवा मंडल, माखन मिश्री सेवा विद्युत सज्जा सेवा भक्तों की ओर से की गई।
अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास गोयल और विपिन बंसल ने व्यवस्थाएं संभालीं।
__________________________________
आगरा, 26 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जनकपुरी कार्यालय, शाहगंज में राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी सजाई गई। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की आरती उतारी गई।
मुख्य रूप से समाजसेवी पूरन डाबर, वरिष्ठ अधिवक्ता डा. हरिदत्त शर्मा, राजा जनक प्रमोद वर्मा, जनकपुरी आयोजन समिति अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, राहुल चुतर्वेदी, गौरव राजावत, हेमन्त भोजवानी, राहुल सागर, विजय सामा, मुनेंद्र जादौन, अनुराग उपाध्याय, दिलीप खंडेलवाल, सतेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments