आयकर कर्मचारियों ने फिर शुरू किया आंदोलन, लेखाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आगरा, 22 अगस्त। आयकर कर्मचारी एक बार फिर आंदोलित हो उठे हैं। लेखाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने को लेकर उनमें भारी नाराजगी है। गुरुवार को संजय प्लेस स्थित आयकर कार्यालय के बाहर सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।
आयकर कर्मचारी महासंघ, आगरा रीजन के अध्यक्ष अजीत मिश्रा, सचिव संतोष केसरी ने बताया कि समस्त प्रभार के आयकर कर्मचारियों ने क्षेत्रीय लेखा अधिकारी मनमोहन गुप्ता की हठधर्मिता और अनुचित व्यवहार के खिलाफ क्रमिक आन्दोलन विगत पांच अगस्त से आरम्भ किया था, जिसे उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर 21 अगस्त तक के लिये स्थगित किया गया था, परन्तु कर्मचारियों की मांगें पूरी न हो पाने के कारण गुरुवार से आयकर कर्मचारियों ने क्रमिक आन्दोलन पुनः प्रारम्भ कर दिया।
इसके अनुक्रम में भोजनावकाश के दौरान आगरा प्रभार के सभी स्टेशनों मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, झॉसी, ललितपुर एवं आयकर कार्यालय मुख्यालय संजय पैलेस आगरा में क्रमिक आन्दोलन एवं काले फीते लगाकर प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान सतेन्द्र राठौर, यतीन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, श्योराज सिंह मीना, घूरे लाल, सुरेश मोर्या, धर्मेन्द्र कुशवाह इत्यादि उपस्थित रहे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments