फेडरेशन कार्यालय में ताला, आगरा शू ट्रेडर्स एसोसियेशन मार्केट में हुआ कार्यवाहक अध्यक्ष जय पुरसनानी का स्वागत, बोले- संविधान विरोधी कार्य स्वीकार नहीं
आगरा, 03 अगस्त। शू फैक्टर्स फेडरेशन में चल रहे विवाद में शनिवार की शाम को एक और घटनाक्रम जुड़ गया। गागन दास रामानी द्वारा नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष जय पुरसनानी को फेडरेशन के कार्यालय में नहीं आने दिया गया। उनके पहुंचने से पहले ही कार्यालय का ताला लगा दिया गया। जय पुरसनानी अपने समर्थकों के साथ हींग की मंडी स्थित आगरा शू ट्रेडर्स एसोसियेशन की मार्केट में पहुंचे जहां व्यापारियों ने उनका स्वागत किया।
व्यापारियों को संबोधित करते हुए जय पुरसनानी ने व्यापारी हित में पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में फेडरेशन की नियमावली के अनुसार चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। संस्था में फैली रार का मिल बैठकर समाधान निकाला जायेगा, सबके सहयोग से फेडरेशन चलेगी। केवल फेडरेशन कार्यालय पर ताला लगाने से कुछ नहीं होगा, काम करना पड़ेगा। एसोसियेशन के संविधान के खिलाफ कोई कार्य स्वीकार नहीं है।
इस दौरान कपूर शूज कॉम्प्लेक्स में जूते की संस्थाओं और विभिन्न संगठनों के लोगों ने स्वागत किया। कपूर शूज कॉम्प्लेक्स में सर्व प्रकाश शोकी कपूर ने सहयोगियों के साथ पुरसनानी का स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में हीरालाल त्रिलोकानी, सूर्य प्रकाश, घनश्याम दास देवनानी, जयराम दास होतचंदानी, रमेश मुंजाल, योगेश महाजन, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, धर्मपाल कश्यप, रोहित कत्याल, रवींद्र चावला, कपिल मुंजाल, संदीप गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राजकुमार गुरनानी, गोपाल पुरसनानी, नरेश गोयल, अशोक लालवानी, बिट्टू भाई, रवि लालवानी, अनुराग अरोरा, महेश लखानी, आशीष शर्मा, गिरधारी लाल भक्तयानी, परमानंद मंघवानी, योगेश रखवानी, विनोद सीतलानी, अंबा प्रसाद गर्ग, संजय अरोरा, साहूकार सिंह चाहर आदि शामिल रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments