सदर में सनसनी: भैंसों को सानी नहीं देने पर अपने ही पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी रिटायर्ड फौजी ने
आगरा, 21 अगस्त। थाना सदर क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी पिता ने आवेश में आकर अपने ही पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर चुंगी निवासी रामविहार कॉलोनी निवासी धीरज सिंह फौज से रिटायर्ड हुआ है। उसने गुस्से में आकर 14 साल के बेटे विवेक की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों से पूछताछ में पता लगा कि धीरज सिंह ने विवेक से भैंसों को सानी देने के लिए कहा था लेकिन विवेक ने उसकी बात को अनसुना कर दिया और खेल में लग गया।
किसी काम से बाहर गया धीरज सिंह जब घर वापस आया तो उसने देखा कि भैंसों की सानी नहीं की गई है। इस पर वह गुस्से से तमतमा गया, कमरे में जाकर लाइसेंसी पिस्टल निकाल लाया और उसे बेटे को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर अन्य परिजन बाहर निकल आए। हाल देखकर उनके होश उड़ गए। विवेक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच धीरज फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments