फुटवियर पर बढ़ी जीएसटी और क्यूसीओ के विरोध में हींग की मंडी से कलेक्ट्रेट तक किया मार्च, ज्ञापन
आगरा, 06 अगस्त। फुटवियर पर जीएसटी घटाने और क्वालिटी कंट्रोल आर्डर कानून हटाने की मांग को लेकर शू फैक्टर्स फेडरेशन ने हींग की मंडी से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला और एडीएम को केंद्र व राज्य सरकारों के नाम ज्ञापन सौंपा। मार्च में बड़ी संख्या में व्यापारी नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।
मार्च से पहले फेडरेशन कार्यालय पर हुई सभा में अध्यक्ष विजय सामा ने कहा कि 15 प्रतिशत जीएसटी और बीआईएस गरीब जूता कारीगरों के व्यापार में स्पीड ब्रेकर हैं। बड़ी कम्पनियां ऐसे हालात पैदा कर देंगी कि छोटा व्यापारी व्यापार ही नहीं कर पाएगा। इस अवसर पर सलिउद्दीन, रजीउद्दीन, हितेश, चांद दीवान, सोमनाथ पाहूजा, प्रदीप मेहरा, प्रदीप सरीन, नरेन्द्र पुरसनानी, बाबू पुरसनानी, घमश्याम होरा, तेजचंद छिबरानी, मोहित लालवानी, इंदु लालवानी, निशु चंदानी, प्रदीप कुमार पिप्पल, दिनेश कुमार, संजय अरोड़ा, विवेक महाजन समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
मार्च में आगरा शू सेन्टर, भीम युवा व्यापार मण्डल, आगरा शू चैम्बर, ज्ञानी शू कॉम्पलेक्स, न्यू शू मार्केट, एसएन प्लाजा, एसआर शू कॉम्पलेक्स, शीला शू सप्लायर एसोसिएशन, श्रीराम प्लाजा, संजय प्लेस शू मार्केट एसोसिएशन, गुप्ता शू कॉम्पलेक्श सेसोसिएसन, शिवाजी मार्केट, मंटोला बाजार कमेटी, जाटव महापंचायत, भीम संघ, बाबा साहब पंचायत, भीम संघ बारहखम्भा, छोटा तोपखाना नालबंद बाजार कमेटी, नाई की मंडी बाजार कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments