ममेरी बहन को परेशान कर रहे युवक को फंसाने के लिए दी थी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी

आगरा, 01 अगस्त। यह एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन पर विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में धौलपुर से गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बयान दिया कि उसने ममेरी बहन को परेशान कर रहे युवक को फंसाने के लिए यह धमकी दी थी। पुलिस की पड़ताल में यह भी पता चला कि धमकी देने वाला युवक गोपेश नाबालिग नहीं, बालिग है। पहले उसकी आयु सत्रह वर्ष बताई गई थी, फिर पता चला कि वह 21 वर्ष का है।
गोपेश ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी युवक उसकी ममेरी बहन को काफी समय से परेशान कर रहा था। उसे मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक फोटो भेजता था। समझाने पर भी नहीं माना। इस पर उसने यू-ट्यूब के जरिए उसे फंसाने का प्लान बनाया। अपने एक दोस्त की मदद से युवक का मोबाइल फोन चोरी किया। उसके मोबाइल से फर्जी आईडी बनाई, फिर अपने मोबाइल फोन से इंटरनेट का प्रयोग कर धमकी भरा ईमेल भेज दिया। गोपेश का कहना है कि वह चाहता था कि यूपी पुलिस युवक को सजा दे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेगा तो बच नहीं पाएगा। अन्य किसी राज्य में यह धमकी भेजता तो शायद पुलिस कार्रवाई नहीं करती।
अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करने के कारण गोपेश को पकड़ लिया गया। घर पहुंची पुलिस को देखकर उसके परिजन चौंक गए। उन्हें बेटे की हरकत के बारे में पता नहीं था। छात्र से जब पूछताछ की गई तो वह रोने लगा। पुलिस उसे पूछताछ के लिए आगरा ले आई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments