महापौर बोलीं- उद्योग सखा की बैठक पुनः चालू की जाएगी, संजय प्लेस में चल रहा पार्किंग ठेका फर्जी

आगरा, 30 अगस्त। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शुक्रवार को कहा कि व्यापारियों की समस्याओं पर नगर निगम द्वारा उद्योग सखा की बैठक पुनः चालू की जाएगी। उन्होंने कहा कि संजय प्लेस में चल रहा पार्किंग ठेका फर्जी है। विगत 31 मार्च के बाद नगर निगम में इसका कोई पैसा जमा नहीं हो रहा है। शहर में शीघ्र फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमें पार्षद भी शामिल होंगे। 
महापौर जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर भवन में सदस्यों के साथ बैठक कर रही थीं। चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने उन्हें औद्योगिक, व्यवसायिक एवं आवासीय भवनों पर, सम्पत्तिकर की समस्याओं, औद्योगिक क्षेत्रों में विकास कार्य सम्बंधी समस्याएं तथा मुख्य व्यवसायिक स्थल जैसे संजय प्लेस, ट्रांसपोर्ट नगर, रामबाग, नारायच, न्यू मार्केट जीवनी मंडी, पुरानी मंडी से ताजमहल के दक्षिणी गेट आदि समस्याओं के सम्बन्ध में 31 सूत्रीय प्रतिवेदन सौंपा।
मेयर ने कहा कि सभी मुद्दों पर अधिकारियों के साथ 10 सितंबर को नगर निगम सभागार में बैठक की जायेगी। उन्होंने बैठक में नेशनल चैम्बर के सदस्यों को भी आमंत्रित किया। 

बैठक का संचालन नगर निगम प्रकोष्ठ के चेयरमैन व पार्षद मुरारी लाल गोयल ने किया। इस दौरान उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता और अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, मुकेश अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, सदस्य गोपाल खंडेलवाल, योगेश जिन्दल, राहुल राना, गोविंद प्रसाद सिंघल, रंजीत सामा, शिशिर गुप्ता, उमेश कंसल, देवेन्द्र गोयल, अतुल गर्ग, विनय मित्तल, अनूप गोयल, संजय जैन, मनीश अग्रवाल, विवेक मित्तल, मयंक मित्तल, सतीश अग्रवाल, विजय सामा उपस्थित थे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments