डीएम ने रोके दो अफसरों के वेतन, दो को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि, एक को लगाई कड़ी फटकार

आगरा, 13 अगस्त। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने व शिथिलता पर जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी को  विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी और डीआईओएस व जिला युवा कल्याण अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक लगा दी। जिलाधिकारी मंगलवार को जुलाई माह के विकास कार्यों एवं सीएम डैश बोर्ड (दर्पण पोर्टल) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
विकास भवन सभागार में हुई इस बैठक में सर्वप्रथम उद्यान विभाग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने  कार्य में शिथिलता पाए जाने पर जिला उद्यान अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
कार्य शैली संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को चेतावनी देते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में प्रोजेक्ट अलंकार में जनपद की श्रेणी ‘ई‘ होने तथा निर्धारित पैरामीटर पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम निर्माण में प्रगति परलक्षित न होने तथा बैठक में अनुपस्थित होने पर जिला युवा कल्याण अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में उचित प्रगति न होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, पंचायतराज, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की असंतोषजनक स्थिति पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में प्रशिक्षण प्राप्त बीसी सखी तथा कार्यरत बीसी सखी की समस्याओं, एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, बेसिक शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, आईजीआरएस पोर्टल की भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि, पुरुषोत्तम मिश्रा, डीपीआरओ मनीष कुमार, बीएसए जितेंद्र कुमार गौड़, डीईएसटीओ नागेंद्र सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments