सर्जरी से कर दिखाया संभव! आगरा के सर्जन ने जोड़ दिया युवक का कटा हुआ हाथ
आगरा, 26 अगस्त। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के सर्जन ने असंभव सी लग रही सर्जरी को संभव कर दिखाया। कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जन डॉ. सुशील सिंघल ने एक युवक के कटे हुए हाथ को फिर से जोड़ दिया। यह युवक कट कर अलग हुए हाथ को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा था।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पड़ोसी जिले फिरोजाबाद के निवासी युवक का दाएं हाथ की बांह से नीचे का हिस्सा ट्रेन हादसे में कट कर अलग हो गया था। उसे आगरा के एक अस्पताल में रेफर किया गया। डॉ. सुशील सिंघल ने हाथ को जोड़ने के लिए री इम्प्लांटेशन ऑफ अपर लिम्ब की तैयारी की। हाथ कटने से खून की नसों के साथ ही तंत्रिका तंत्र की नसें और हड्डी अलग हो गई थी। पांच घंटे तक चली सर्जरी के दौरान पैर से नस ली गईं और बांह से कटे हुए हिस्से के बीच पांच नई नस बनाई गईं। इसमें खून के साथ ही तंत्रिका तंत्र की नस भी शामिल थी। हड्डी को भी जोड़ा गया। सर्जरी करने के बाद अगले दिन जांच की गई तो जिस हिस्से को जोड़ा गया था उसमें खून का संचार होने लगा। हाथ में संवेदना आने के साथ ही मूवमेंट भी होने लगा। मरीज को चौदह दिन बाद छुट्टी दे दी गई।
डॉ. सुशील सिंघल का कहना है कि हाथ पूरी तरह से काम करने लगेगा, इसमें थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी इलाज मिल जाए तो मरीज के हाथ को बचाया जा सकता है।
_______________________
Post a Comment
0 Comments