आगरा में नौकरानी की अजीब करतूत, मालकिन को दे रही थी स्लो पॉयजन!

आगरा, 22 अगस्त। आजकल नौकरानी पर भी भरोसा करना मुश्किल हो सकता है। सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक ऐसी ही वारदात ने घरेलू नौकर से भरोसा उठा दिया है। पदम प्राइड में काफी समय से काम कर रही एक नौकरानी अपनी मालकिन को स्लो प्वाइजन दे रही थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। 
जानकारी के अनुसार, पदम प्राइड निवासी शिवांगी पत्नी आलोक कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उनके यहां पद्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी कई साल से खाना बनाने का काम कर रही थी। उनकी तबीयत बीच-बीच में काफी खराब रहने लगी। तबीयत खराब होने के चक्कर में उनकी मां लखनऊ से उनके साथ रहने आ गईं थी। उन्होंने देखा कि पदमा उसके खाने में कुछ मिला रही है। उन्होंने उसे टोका तो वह घबरा गई और वहां से चली गई।
फिर उन्होंने चिकित्सकों से बात की तो पता चला कि उनके खाने में खतरनाक पदार्थ या जहरीली दवा मिलाई जा रही थी। थाना सिकंदरा पुलिस ने शिकायत पर आरोपी नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments