ऑटो में पहले से सवार महिलाओं ने चालक के साथ मिलकर लूट लिया दादी-नाती को
आगरा, 20 अगस्त। रुनकता से किरावली जाने को ऑटो रिक्शा में सवार हुए दादी-पोते को ऑटो में सवार महिलाओं और चालक ने मिलकर लूट लिया। पुलिस ने तीन महिलाओं और ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, किरावली के गांव गोपऊ निवासी भूरी देवी अपने नाती रोहित के साथ रुनकता चौराहे से ऑटो रिक्शा में सवार हुई थीं। ऑटो में तीन महिलाएं पहले से बैठी हुई थीं। दादी को महिलाओं ने अपने बीच में बैठा लिया और नाती को ड्राइवर ने अपने बगल में बैठाया।
रास्ते में ऑटो रिक्शा चालक और उसकी महिला साथियों ने दादी नाती से मारपीट कर सोने की चेन लूट ली और ऑटो से धक्का देकर भाग गए। नाती रोहित ने बताया, रास्ते में महिलाओं ने पहले मेरी दादी से झगड़ा शुरू किया, मैंने टोका तो मेरे और दादी के साथ ऑटो चालक और तीनों महिलाओं ने मिलकर मारपीट की और दादी के गले से सोने की चेन छीन ली।
सूचना पर पुलिस ने रायभा रोड और दक्षिणी बाइपास आगरा-जयपुर हाईवे पर घेराबंदी की। महुअर के पास पुलिस ने ऑटो चालक सहित महिलाओं को पकड़ लिया। महिलाओं से सोने की चेन बरामद हो गई। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments