श्रेय लेने को भाजपा में आपसी रार! विधायक धर्मेश ने उतरवाए होर्डिंग तो बिगड़ गया कार्यकर्ता
आगरा, 21 अगस्त। भाजपा के छावनी क्षेत्र से विधायक डा जीएस धर्मेश से बहस करते एक कार्यकर्ता का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। खुद वीडियो बना रहे इस कार्यकर्ता की केवल आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह अपना होर्डिंग हटवा दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर रहा है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस विवाद के पीछे विधायक धर्मेश और पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश ले मध्य मची रार है। दोनों विधायक प्रतिमा स्थापना का श्रेय लेना चाहते हैं।
बता दें कि 26 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आगमन प्रस्तावित है। वे ताजगंज के पुरानी मंडी चौराहे पर लगी दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का उदघाटन करेंगे।
पूर्व विधायक दुबेश ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर प्रतिमा के बीजक पर अपना नाम लिखे जाने की मांग की है। मौजूदा विधायक धर्मेश नियमावली का हवाला देकर श्रेय ले रहे हैं। विधायक धर्मेश ने क्षेत्र में अपने फोटो लगवा दिए हैं, इसके अलावा उन पर आरोप है कि अपना फोटो न देख उन्होंने कुछ होर्डिंग हटवा भी दिए। इसे लेकर पूर्व विधायक दुबेश के समर्थक विरोध कर रहे हैं।
पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश का कहना है कि मूर्ति 17 साल से शमसाबाद में पड़ी थी। उसे वर्ष 2011 में उन्होंने लगवाया था लेकिन उदघाटन नहीं हो सका। प्रतिमा लगवाने के लिए उन्होंने प्रयास किए थे इसलिए प्रतिमा के बीजक पर उनका नाम लिखा जाए जबकि विधायक डॉ जीएस धर्मेश का कहना है कि नियमावली कहती है कि मौजूदा व्यक्ति का नाम बीजक पर लगता है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments