भारत बंद के दौरान आगरा की सड़कों पर भी प्रदर्शन, वाहनों को रोका, कलक्ट्रेट के गेट पर नीला झंडा फहराया, कुछ बाजारों को जबरन बंद कराया, व्यापारियों में रोष

आगरा, 21 अगस्त। सर्वोच्च न्यायालय के एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर संबंधी फैसले के खिलाफ बुधवार को दलित संगठनों के भारत बंद के आव्हान के दौरान जिले की सड़कों पर भी प्रदर्शन हुआ। बसपा कार्यकर्ताओं ने जबरन दुकानें बंद करवाईं। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने प्रदर्शनकारियों के जिला कलक्ट्रेट पहुंचने के दौरान एक युवक ने कलक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर बसपा का झंडा भी फहराया। हालांकि बाद में उसे हटा दिया गया।
सुबह बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। एमजी रोड पर वाहनों को रोक दिया। वाहन चालकों से अभद्रता भी की। अर्जुन नगर में ट्रैफिक पुलिस बूथ पर चढ़कर उस पर बसपा का झंडा लगा दिया गया। 
हालांकि शहर में भारत बंद का असर दिखाई नहीं दिया। सभी प्रमुख बाजार खुले रहे। कुछ दुकानें भीड़ को देखते हुए बंद कर दी गई थीं। सड़कों पर केवल बसपा और दलित संगठनों के लोग दिखाई दिए। कुछ दुकानें बंद कराने का प्रयास किया गया। 
प्रदर्शन के दौरान छीपीटोला बाजार में एक दुकान को जबरन बंद कराने का वीडियो सामने आया। प्रदर्शन में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने दुकानदार से मारपीट की। बचाव में आए लोगों पर भी डंडे से हमला किया। पुलिस ने पहुंचकर अराजक तत्वों को खदेड़ा। शाम को पुलिस ने रकाबगंज व चक्कीघाट में पैदल मार्च भी किया।
घटना के बारे में व्यापारी अजय कुमार जैन ने बताया कि वह दुकान के बाहर खड़े थे। अचानक आई भीड़ ने डंडे मारे और जेब में रखे दो हजार रुपये निकाल लिए। 
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया से कहा कि मारपीट की घटना हुई थी, पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभाल लिया। 
व्यापारियों के साथ अराजकता निंदनीय, व्यापारिक संगठनों को भरोसे में नहीं लिया
आगरा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने एक बयान में भारत बंद के नाम पर व्यापारियों के साथ अराजकता पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारिक संगठनों को भरोसे में लेकर बाजार बंद का आव्हान किया जाता तो बंद सफल होता और अराजकता नहीं फैलती।
बयान में कहा गया कि छीपीटोला, शाहगंज, फुलट्टी, किनारी बाजार आदि में व्यापारियों से हद दर्जे की बदतमीज़ी की गई और दहशत फैलाने के लिये सरियाओं और डंडों का खुलकर इस्तेमाल हुआ, जो बहुत ही निंदनीय है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments