बिचपुरी रोड पर दौने-पत्तल के गोदाम में मध्य रात्रि भीषण आग

आगरा, 05 अगस्त। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत बोदला-बिचपुरी मार्ग पर स्थित दौने-पत्तल के गोदाम में रविवार की मध्य रात्रि भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों को आग पर काबू पाने में तीन से अधिक घंटे का समय लगा। अग्निकांड में लाखों रुपये माल जलकर खाक हो गया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि बंसल ट्रेडिंग कंपनी के बिचपुरी रोड स्थित गोदाम में रात्रि 12 बजे करीब आग की सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गई। आग इतनी विकराल थी कि गोदाम के अंदर से लपटें बाहर तक निकल रही थीं। 
आग की भयावहता को देखते हुए अन्य गाड़ियों को भी बुला लिया गया। छह दमकलों को आग बुझाने में तीन घंटे से अधिक समय लगा। बताया जा रहा है कि गोदाम बंद था। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। दमकलकर्मियों ने गोदाम की दीवार को तोड़ कर पानी की बौछार की। उसके बाद अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments