जागा प्रशासन, आठ जगह छापेमारी कर कई किलो कुट्टू का आटा सीज || बीमार होने वालों की संख्या सैंकड़ा पार, दो सौ पहुंचने का दावा

आगरा, 27 अगस्त। जिले में कुट्टू का आटा खाने से सौ से अधिक लोगों के बीमार होने के बाद खाद्य विभाग (एफएसडीए) ने आठ स्थानों पर छापेमारी कर सैंपल लिए और कई किलो आटा सीज किया। 
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिले में कुट्टू का खराब आटा खाने से 120 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। कुछ लोगों का दावा है कि यह संख्या दो सौ से अधिक है। शहर और देहात के अस्पतालों में मरीज भर्ती हैं। अकेले एसएन मेडिकल कॉलेज में 98 मरीज भर्ती किए गए। 22 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। मेडिकल कॉलेज में भर्ती आठ मरीज फरह के हैं। ज्यादातर लोग ट्रांस यमुना, कोतवाली और वजीरपुरा के हैं।
एफएसडीए ने शाहगंज के बंसल गृह उद्योग से 499 किलो आटा सीज किया, दरेसी के प्रयागनाथ ट्रेडर्स, टेढ़ी बगिया के सोम पंसारी और निरंजन से सैंपल लिए गए। सिकंदरा के संत दीनदयाल बरी उद्योग और सेमरी ताल के माहौल प्रोवीजन स्टोर पर भी छापा मारा गया। कई प्रतिष्ठानों ने छापेमारी से पहले कुट्टू के आटे के पैकेट छुपा दिए। सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है, कोई जनहानि नहीं है। कुट्टू का आटा खाने से पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, बेचैनी, पेट में मरोड़ की शिकायत हुई। सभी मरीजों की सूची बनाई जा रही है। हर क्षेत्र के मरीजों का कहना है कि उन्होंने निकट के जनरल स्टोर से खुला आटा खरीदा था।
_______________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments