शू फैक्टर्स फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा व सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी के अध्यक्ष धीरज वर्मा, महासचिव कुमुद वर्मा का किया सम्मान
आगरा, 02 अगस्त। टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ने शुक्रवार को सिकंदरा बोदला मार्ग पर स्थित एक होटल में आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के नए अध्यक्ष विजय सामा और सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. धीरज वर्मा व महासचिव कुमुद वर्मा (रानू ठाकुर) का अभिनंदन किया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विजय सामा ने व्यापार विरोधी नीतियों को सरकार के समक्ष पूरी ताकत से उठाने संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सरकार के फुटवियर व्यापार पर क्यूसीओ और बीआईएस लागू करने के निर्णय का व्यापक विरोध करने की तैयारी है। हमारी मांग जीएसटी दरों में भी विसंगतियां दूर करने की है। व्यापारियों से संघर्ष का आह्वान करते हुए उन्होंने कवि द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की पंक्तियों का भी उल्लेख किया- बदलते वक्त के साथ चलना सीखो, नहीं तो वक्त बदलना सीखो...।
विजय सामा का निशान्त शर्मा, मनीष शर्मा, रवि गुप्ता ने सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी नमक की मंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. धीरज वर्मा व महासचिव कुमुद वर्मा (रानू ठाकुर) का राहुल आर्य, नीरज तिवारी, अतुल शर्मा, रोहित आर्य, सोमेश गर्ग ने सेहरा व शॉल पहनाकर सम्मानित किया। स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके साथ ही सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी के उपाध्यक्ष मोहनलाल सोनी, महामंत्री सहदेव वर्मा, मीडिया प्रभारी श्रीराम वर्मा को भी माला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रवि गुप्ता, राहुल आर्य, नीरज तिवारी, सुजाता शर्मा, अतुल शर्मा, राजकुमार दुबे, धीरज बाथम, वासूदेव मूलचंदानी, घनश्यामदास रोहरा, संजय गोयल, गिरीश कुमार, निशान्त चतुर्वेदी, मुकेश नेचुरल, पवन आगरी आदि उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments