आगरा में योगी बोले - बांग्लादेश से सबक लीजिए, बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे || पुरानी मंडी चौराहे पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण
आगरा, 26 अगस्त। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां कहा कि समाज, जाति, और भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा। बांग्लादेश से सबक सीखिए, एक रहना है, बंटना नहीं है। बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।
मुख्यमंत्री ताजगंज के पुरानी मंडी चौराहे पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतिमा के अनावरण करते हुए उन्होंने कहा कि दस साल से प्रतिमा इंतजार कर रही थी। जिस दिन कृष्ण आए, उस दिन लोकार्पण हुआ है। आगरा के कण-कण में कन्हैया का वास है। यहां कला है, आस्था है, समर्पण है, विश्वास है। यही राष्ट्र निष्ठा बढ़ाती है।
योगी ने कहा कि बहुत सारे लोगों ने मुगलों और अंग्रेजों के सामने समर्पण कर दिया था, लेकिन आज हम राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर का नाम ले रहे हैं। एक बार राजस्थान जाइए, देखिए उनकी पूजा होती है। जोधपुर में श्रद्धा का भाव देखने को मिलता है। मैं इसी श्रद्धा के भाव को मजबूत करने आया हूं। हमें महापुरुषों का नाम याद रखना होगा।
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने शहीद क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां, चंद्रशेखर आजाद के राष्ट्र प्रेम का उदाहरण देते हुए लोगों से कहा कि राष्ट्र भक्ति सर्वोपरि होनी चाहिए। इसी संदर्भ में उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को छत्रपति शिवाजी द्वारा दी गई चुनौती का भी उल्लेख किया। कहा कि राजस्थान में महाराजा जसवंत सिंह मोर्चे को संभाल रहे थे। महाराजा जसवंत सिंह के महत्वपूर्ण सेनापति राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर थे। योगी ने आगरावासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री एस.पी. सिंह बघेल ने आगरा में आईटी आधारित उद्योग स्थापित करने, आईटी हब बनाने की बात रखी, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाए जाने, रात्रि में टूरिस्ट को रोकने हेतु कार्य किए जाने तथा यमुना बैराज की प्रमुख मांगों को भी रखा।
कार्यक्रम के संयोजक विधायक डा जीएस धर्मेश ने सभी का स्वागत किया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बेबीरानी मौर्य जी, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, सांसद राजकुमार चाहर जी, राज्य सभा सदस्य नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. धर्मपाल सिंह, पक्षालिका सिंह, छोटेलाल वर्मा, श्री भगवान सिंह कुशवाह, चौ. बाबूलाल भी मौजूद रहे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments