शू फैक्टर्स फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष का एडिशनल कमिश्नर से अनुरोध, दीपावली तक रोकें एसआईबी सर्वे

आगरा, 13 अगस्त। शू फैक्टर्स फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष जय पुरसनानी ने मंगलवार को एसजीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन मारुति शरण चौबे से मुलाकात कर दीपावली तक जूता उद्यमियों पर एसआईबी सर्वे न कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष दीपावली नजदीक आते ही जीएसटी विभाग के एसआईबी सर्वे की झड़ी लग जाती हैं जिससे जूता कारोबारियों में दहशत व्यापत हो जाती है और कारोबार प्रभावित होता है। 
पुरसनानी के साथ ही मुलाकात करने वाले योगेश महाजन व हीरालाल तिरलोकानी ने कहा कि कि साल में केवल यही दो माह काम करने के लिये होते हैं। बाहर से व्यापारी खरीददारी करने आते हैं। ऐसे में जीएसटी विभाग की सर्वे और रोजाना के नोटिस से एकाग्रता भंग होती है, काम प्रभावित होता है।
एडिशनल कमिश्नर चौबे ने आश्वासन दिया कि अपने अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र ही इस संदर्भ में बात करेंगे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments