आयकर कर्मचारियों ने लेखाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोला, संजय प्लेस कार्यालय पर आंदोलन
आगरा, 06 अगस्त। आयकर कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव संतोष केसरी के नेतृत्व में समस्त प्रभार के आयकर कर्मचारियों ने क्षेत्रीय लेखा अधिकारी मोहन गुप्ता पर हठधर्मिता और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है।
आयकर कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय सचिव संतोष केसरी ने बताया कि आयकर कार्यालय आगरा के अन्तर्गत आने वाले मुफसिल स्टेशनों मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर के वित्तीय बिलों के भुगतान के लिए सीबीडीटी द्वारा क्षेत्रीय लेखा कार्यालय, आगरा को अधिकृत किया गया है। जब से मनमोहन गुप्ता की पदस्थापना क्षेत्रीय लेखाधिकारी के रूप में यहां हुई है तब से कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बिलों का भुगतान करने में अनर्गल तरीके से आपत्तियां लगाई जाती हैं और भुगतान को अनुचित तरीके से लंबित किया जाता है। इससे आयकर कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। सभी की मांग है कि क्षेत्रीय लेखा अधिकारी मनमोहन गुप्ता एवं उनके सहयोगी कर्मचारियों का स्थानातरण जिले से बाहर किया जाए।
अपनी मांगों को लेकर आयकर कर्मचारियों ने क्रमिक आन्दोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को दूसरे दिन भोजनावकाश के दौरान आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर के कर्मचारियों द्वारा संजय प्लेस स्थित आयकर कार्यालय पर क्रमिक आन्दोलन किया गया। प्रदर्शन में सतेन्द्र राठौर, यतीन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, श्योराज सिंह मीना, घूरेलाल दिलीप गुप्ता, प्रदीप सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments