नए राज्यसभा सांसदों को चाय पर बुलाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, नवीन जैन भी हुए शामिल

नई दिल्ली/आगरा, 01 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर राज्यसभा के नवनिर्वाचित 31 सांसदों को चाय पर आमंत्रित किया और सभी से व्यक्तिगत परिचय किया। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा भी की। 
इस चर्चा में शामिल हुए ताजनगरी के राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 'सबका साथ सबका विकास' और 'नेशन फर्स्ट' का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद का कार्यक्षेत्र क्षेत्र समूचा प्रदेश होता है, इसलिए उन पर अधिक जिम्मेदारी होती है। मोदी ने उनसे कहा कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि आम जनता लाभान्वित हो सके।
सांसद नवीन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी योजना में कोई भेदभाव नहीं करती। सबको समान अवसर दिया जा रहा है। 
नवीन जैन ने सभी नए सदस्यों को आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments