सर्वोदय विद्यालय इटौरा ने प्रदेश पावरलिफ्टिंग में जीते सात पदक
लखनऊ, 16 अगस्त। सहारनपुर में संपन्न हुई दो दिवसीय उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आगरा के सर्वोदय विद्यालय इटौरा छात्रों ने सात पदक अपने नाम किये।
उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 14 और 15 अगस्त को सहारनपुर में उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के अलग-अलग जनपदों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सूचना विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय इटोरा आगरा के इन छात्रों को पदक मिले।
2-रमन राजोरिया-कक्षा 10- गोल्ड
3-प्रशांत कुमार-कक्षा 11- गोल्ड
4-कन्हैया- कक्षा 10--सिल्वर
5-सुमित कुमार- कक्षा10- गोल्ड
6-अंकुश कुमार-कक्षा -11- ब्रांज
7-हरीश चन्द्र धारिया (कोच) गोल्ड।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments