नहीं थमा आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन का विवाद, रामानी बोले- मुझे लालच देने की कोशिश स्वीकार नहीं, सभी सदस्य मिलकर सच्चाई का साथ दें

आगरा, 01 अगस्त। शू फैक्टर्स फेडरेशन में अध्यक्ष पद को लेकर उठा विवाद अभी थमा नहीं है। विजय सामा की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को अवैध बताने वाले अध्यक्ष गागन दास रामानी ने गुरुवार को कहा कि सामा गुट के तीन-चार लोगों ने उन्हें (रामानी को) फेडरेशन का मुख्य संरक्षक व चेयरमैन बनाने की बात की, लेकिन उन्होंने विजय सामा की चयन प्रक्रिया को अवैध बताते हुए उनकी पेशकश को इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदीप सरीन फेडरेशन की बैठक बुलाने के लिए अधिकृत नहीं हैं। उस बैठक की सूचना मुझे या फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारीगण व सदस्यगण को भी नहीं दी गई।
रामानी ने कहा, मैंने स्पष्ट कह दिया कि विजय सामा त्यागपत्र दें व उसके बाद मैं फेडरेशन के नियमानुसार चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दूंगा। मेरा विरोध किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है। फेडरेशन के नियमानुसार चुनाव कार्यक्रम में भाग लेकर कोई भी अध्यक्ष बन जाए तो एतराज नहीं है। 
रामानी ने फेडरेशन के सभी सदस्यों से भी पूछा है कि कुछेक लोगों ने बिना सभी सदस्यों को जानकारी देते हुए अध्यक्ष की घोषणा कर दी, क्या यह वैध है। उन्होंने सदस्यों से सच्चाई का साथ देने का अनुरोध किया और कहा कि अगर ऐसे अनधिकृत कार्य को अनदेखा कर सच्चाई का साथ नहीं दिया गया तो यह एक परंपरा बन जाएगा। भविष्य में कोई भी इनसे शक्तिशाली व्यक्ति इन्हीं की तरह धन बल का प्रयोग कर अनधिकृत रूप से फेडरेशन का अध्यक्ष पद कब्जा लेगा, तब सोचिए 68 साल से चली आ रही आप लोगों के द्वारा सिंचित इस फेडरेशन का क्या हश्र होगा?
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments