चिंता: रूई की मंडी रेलवे फाटक बंद होने से लाखों परिवार होंगे प्रभावित || व्यापारियों ने की पहले वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग
आगरा, 07 अगस्त। रूई की मंडी रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज को लेकर व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने पीड़ा व्यक्त की है। शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति की बुधवार को हुई बैठक में कहा गया कि आरओबी निर्माण के लिए रूई की मंडी फाटक बंद होने से शाहगंज क्षेत्र के दो हजार से ज्यादा दुकानदार और उन दुकानों पर कार्य करने वाले दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के लाखों लोग प्रभावित होंगे।
बैठक में व्यापारियों और क्षेत्रीय जनता ने कहाकि हम रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के विरोध में नहीं हैं। विकास कार्य जरूरी है लेकिन ऐसा विकास जिससे व्यापारियों की रोजी-रोटी और आम जनमानस प्रभावित हो, कतई बर्दाश्त नहीं है। विभाग ओवरब्रिज का निर्माण करे लेकिन शाहगंज के लिए अंडरपास या वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करे जिससे न तो आम जनमानस प्रभावित हो और न ही हजारों व्यापारियों का व्यापार। मार्ग बंद होने से व्यापारियों का व्यापार लंबे अरसे के लिए प्रभावित हो जाएगा।
बैठक में कृष्ण कुमार जग्गी, ओम प्रताप सिंह, हेमंत भोजवानी, गौरव राजावत, ब्रह्मचंद गोस्वामी, संजय अग्रवाल, सुमित सतीजा, सुनील करमचंदानी, विक्की बाबा, शुभम त्यागी, मोनू अग्रवाल, घनश्याम मुलानी, रवि हीरा, डॉ बीएल गर्ग, जीतू धाकड़, शनि ज्ञामलानी, पठान भाई, रंचित तितल, मनमोहन सक्सेना, सुरेश कुमार, बॉबी शर्मा, वासु भाई, ओम प्रकाश, लालचंद मोटवानी, भोजराज लालवानी सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments