गुड़ की मंडी में दिनदहाड़े अधिवक्ता के घर में लूट, एक बदमाश की पहचान हुई, पुलिस तलाश में जुटी

आगरा, 29 अगस्त। थाना एमएम गेट क्षेत्र की गुड़ की मंडी में गुरुवार को अधिवक्ता के घर में दिनदहाड़े लूट का सनसनीखेज समाचार है। चार बदमाशों ने अधिवक्ता के भाई और पत्नी को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश की पहचान कर ली गई, वह अधिवक्ता के घर के रंगाई-पुताई का काम कर चुका है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
गुड़ की मंडी निवासी अधिवक्ता पीयूष पाठक के यहां बदमाशों ने पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे इस लूट को अंजाम दिया। बताया गया है कि घर में पीयूष पाठक की पत्नी जयंती और बड़े भाई थे। बदमाशों ने घर में घुसकर दोनों को बंधक बना लिया।
बदमाशों ने अधिवक्ता के बड़े भाई नितिन पाठक को बैल्ट से बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उनकी पत्नी जयंती पाठक से मारपीट कर अलमारी की चाबी ले ली और लूटपाट की। बदमाश लूटपाट कर भाग निकले। दो बदमाशों ने घर के घुसकर लूट की और उनके दो साथी घर के बाहर खड़े निगरानी करते रहे। 
बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। वारदात की खबर पर घर पहुंचे अधिवक्ता पीयूष पाठक ने सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक बदमाश को पहचान लिया, वह उनके घर में पहले रंगाई-पुताई का काम कर चुका है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पार्षद पति नवीन चंद्र शर्मा भी पहुंच गए और वारदात की जानकारी ली।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments