खारी नदी का पानी किरावली के कई गांवों में घुसा
आगरा, 15 अगस्त। तहसील किरावली में लगातार हो रही बरसात के चलते खारी नदी का पानी कई गांवों में घुस गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, करीब 20 गांवों की आवागमन बन्द हो गया है और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आवागमन से प्रभावित गांव नगला गइयरा, नगला दलसहाय, चिरमोली, नहचानी, अखवाई, नगला आम, जैगारा, मसेलया, वसैरी, बैमन, इकरामनगर, सवैया वोवला, जोतिराज, नगला झब्बा, नगला हन्नू, नगला केहरी, नगला धोकला, बसइया रायमल, नगला बीच आदि हैं।
खारी नदी के ऊपर जैंगारा-बसड्या रपटा का निर्माण वर्ष 1996 में हुआ था। बरसात का पानी रपटा के ऊपर से तीव्र गति से पानी बह रहा है।
ग्रामीणों ने कहा है कि रास्ते पर शासन-प्रशासन निगरानी कराएं। यहां से निकलने वालों के साथ कोई भी घटना दुर्घटना हो सकती है। प्रभावित गांवों के लोगों ने शासन-प्रशासन से रपटा की जगह पर पुल बनवाने की मांग की है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments