बच्चे की मौत पर हंगामा, तीमारदारों को अस्पताल स्टाफ ने पीटा, तीन गिरफ्तार
आगरा, 27 अगस्त। ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित ए.एस. हॉस्पिटल में 12 वर्षीय बालक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ ने मांगों को अनसुना करते हुए उनके साथ मारपीट की।
हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए, जिसमें हॉस्पिटल के कर्मचारी तीमारदार को पीटते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन लोगों को मौके से पकड़ा। दूसरी ओर हॉस्पिटल संचालक द्वारा तीमारदारों पर मारपीट के आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जलेसर के रहने वाले बारह वर्षीय कपिल को ए.एस. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उसकी मौत हो गई। इस घटना से आहत परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने तीमारदारों के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अस्पताल के तीन कर्मचारी तीमारदारों के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने मारपीट करने वाले स्टाफ के खिलाफ थाने में तहरीर दी। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल प्रशासन उन पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा है।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments