नेशनल चैंबर के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं, त्वरित निस्तारण के आदेश || नोटिसों, रूफटॉप सोलर प्लांट का मुद्दा भी उठा
आगरा, 06 अगस्त। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि सांख्यकीय संग्रहण अधिनियम 2008 के तहत प्रतिष्ठानों से सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए नोटिस भेजे गये हैं इस अधिनियम के तहत कुछ प्रतिष्ठान पहली बार कवर हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने कर संग्रहण अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर अवगत करायें, साथ ही समस्या का भी निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि मेट्रो निर्माण के बाद फतेहाबाद रोड पर फुटपाथ आदि समाप्त हो गये हैं, जिससे वाहन पार्किंग की समस्या विकराल रूप ले चुकी है तथा होटल अमर से सेल्फी पॉइन्ट तक बसों, टैक्सी एवं दुपहिया वाहनों के लिये पार्किंग स्थल की अत्यधिक आवश्यकता है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मार्केट की स्थिति व स्थान को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धितों से अलग से बैठक कर कार्यवाही की जा रही है। सदस्यों ने मेट्रो के द्वितीय चरण के निर्माण के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए बिछाई गई 33 केवीए की लाइन को शिफ्ट कराने की मांग की। जिलाधिकारी द्वारा टोरंट पावर कारपोरेशन को जल्द लाइन शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर में जो नगर निगम द्वारा नालों के निर्माण कराए गए थे उनके लगभग 7, 8 वर्ष पूर्व बनने के बाद अभी तक सफाई नहीं हुई है, जिसमें काफी कूड़ा भरा होने पर बरसात में गंदगी होना स्वाभाविक है और नगर निगम द्वारा कोई सफाई व्यवस्था नहीं होती है। इस बारे में जिलाधिकारी ने समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा वृहद औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई के मुख्य तिराहे पर ही स्थित इकाई भूखण्ड सं. 53 से 55 तक की बाउंड्रीवाल पर अवैध स्थाई अतिक्रमण के रूप में निर्मित पान, बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटका आदि जैसे कैंसर युक्त पदार्थ बेचने वाली दुकानों को लाइसेंस फीस पर दुकानें आवंटित कर तहबाजारी की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को अवैध अतिक्रमण को औद्योगिक क्षेत्र से हटाते हुए दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में सदस्य फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन द्वारा अवगत कराया गया कि वृहद औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई की सीमांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र से बाहर आवासीय क्षेत्र प्रकाश नगर के निर्माण ठेकेदार द्वारा अपने कार्य से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की निर्माण सामग्री भारी मात्रा में औद्योगिक आस्थान के भीतर जगह-जगह अनधिकृत स्थलों पर बेखौफ होकर पटकी जा रही है।
बैठक में पीएम सूर्य घर योजनान्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने में आ रही समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने टोरंट पावर के अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान में लम्बित आवेदनों को आगामी एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सीके मौर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/परियोजना अधिकारी नेडा नागेन्द्र कुमार सिंह, नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, सीताराम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल सहित संगठन के सदस्य तथा सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments