पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस को हिस्ट्रीशीटर ने सुनाई गालियां, खुद वीडियो भी बनाया, मुकदमा दर्ज

आगरा, 02 अगस्त। पत्नी को पीटने और पुलिसकर्मियों 
को गालियां देने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को थाना जगदीशपुरा पुलिस ने शुक्रवार को हवालात की हवा खिला दी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसीपी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि आवास विकास कॉलोनी निवासी एक महिला ने 112 पर फोन पर पुलिस को सूचना दी कि उसका पति मारपीट कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस को हिस्ट्रीशीटर गौरव ने अपने घर की बालकनी से गालियां देनी शुरू कर दीं।
एसीपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की पत्नी की तहरीर पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसकर्मियों को गालियां देने और जातिगत शब्दों का इस्तेमाल करने का भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरव द्वारा पुलिसकर्मियों को गालियां दिए जाने का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें वह बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर खड़ा होकर पुलिस कर्मियों को गालियां दे रहा है और खुद वीडियो बना रहा है। 
वीडियो में उसने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, हमने चौकी पर एसी लगवाया। टाइल्स हम लगवाएं और तुम हमारे यहां ही आ गए। आओ अब तुम्हारा बाप से पाला पड़ा है। लाइव कर रहा हूं। एसीपी भी लाइव सुन रहे हैं। पुलिसकर्मी नीचे गली में खड़े होकर गालियां सुनते हैं। दो पुलिसकर्मी बाइक पर लौटने लगते हैं तो हिस्ट्रीशीटर फिर से गालियां देता है। कहता है कि भाग कहां रहे हो, यही रुको। फिर गालियां देने लग जाता है। पुलिसकर्मी उसके घर से बाहर आने को कहते हैं, इंतजार करते हैं। बाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गौरव को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया। आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments