चैंबर के पूर्व अध्यक्षों ने की आईटी और पर्यटन उद्योग के विकास पर चर्चा
आगरा, 16 अगस्त। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पूर्व अध्यक्षों की गुरुवार की रात्रि हुई बैठक में उद्यमियों और व्यापारियों के हित में सक्रियता बढ़ाने पर सहमति बनी। इसी के तहत चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार की सुबह शहर में आईटी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चर्चा करने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करने दिल्ली रवाना हो गया।
चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि बाईपास रोड स्थित एक होटल में हुई पूर्व अध्यक्षों की बैठक में बताया गया कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत से पिछले दिनों मिल चुका है और उन्होंने चैंबर के स्थापना दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनने की सहमति प्रदान कर दी है। यह समारोह सितंबर माह में आयोजित किया जाएगा।
गुप्ता ने बताया कि जिले के पर्यटन विकास के लिए चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से भी मिलेगा और उनसे पर्यटन विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने पर वार्ता करेगा। केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने चैंबर को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार की ओर से पर्यटन विकास के प्रस्ताव आने पर केंद्र द्वारा उन्हें त्वरित गति से पूरा किया जाएगा।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, श्रीकिशन गोयल, अशोक गोयल, अमर मित्तल, भुवेश अग्रवाल, अनिल वर्मा, कृष्ण कुमार पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, शलभ शर्मा, अतुल गुप्ता, प्रेम सागर अग्रवाल, योगेंद्र सिंघल, महेंद्र सिंघल और शिव कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments