प्रदेश अध्यक्ष बोले- आगरा मंडल व्यापार संगठन से अब हमारा कोई संबंध नहीं

आगरा, 23 अगस्त। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की विगत दिवस अतिथि वन में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने सभी सदस्यों पदाधिकारी को भी अवगत कराया कि आगरा मंडल व्यापार संगठन से अब हमारा किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। इस बारे में कुछ समय पूर्व ही पत्र के माध्यम से संगठन को अवगत करा दिया गया था और मंडल अध्यक्ष को पंकज अग्रवाल को भी पत्र भेज दिया गया था।
प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापारियों को एकजुट रहने का आह्वान किया और बताया कि लखनऊ में पांच सितंबर को मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने 22 सितंबर रविवार को मुजफ्फरनगर में प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में भाग लेने का भी आह्वान किया।
बैठक में मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष व्यापारियों की  समस्याऐं रखीं और जीएसटी सरलीकरण के लिए प्रयास किए जाने का अनुरोध किया।
बैठक में जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल, रितेश गोयल, ऋषि गोयल, शैलेंद्र वर्मा, प्रवीण वर्मा, मनोज जैन, राकेश यादव, शिव बहादुर सिंह, मनोज जैन, विपुल, धीरज अग्रवाल, नैना बंसल, सुनील मित्तल, राकेश तिवारी, विपिन गुप्ता मौजूद रहे।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments